सूडान में फंसे कुछ भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया, सऊदी अरब ने की मदद

0
122
Social Media

सूडान: सऊदी अरब ने सूडान में फंसे अपने नागरिकों और राजनयिकों को बाहर निकलने के साथ-साथ भारत समेत अपने मित्र देशों के नागरिकों को भी बचाया है। जिसमे भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। सूडान के एयरपोर्ट इस समय युद्ध क्षेत्र बन हुए हैं, इस वजह से लोगों को समुद्री बंदरगाह से निकाला गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हालत को देखते हुए सूडान की ओर से एक बयान में घोषणा की गई है कि उसने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन सहित कई देशों के नागरिकों और राजनयिकों को निकालने में सहायता करने के लिए सहमति व्यक्त की है। आने वाले घंटों के भीतर निकासी शुरू होने की उम्मीद है।

सऊदी ने अपने नागरिकों और राजनयिकों के साथ भारत समेत अन्य देशों के फंसे 150 से ज्यादा लोगों निकाला है। सूडानी सेना ने शनिवार को कहा कि देश के मुख्य हवाई अड्डे सहित राजधानी खार्तूम में संघर्ष जारी रहने के बीच वह अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस के राजनयिकों को सैन्य विमानों के जरिये सूडान से बाहर निकालने के प्रयासों का समन्वय कर रहा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार हिंसा प्रभावित सूडान से कुछ भारतीय सुरक्षित सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। सऊदी विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने सूडान से अपने और मित्र देशों के कुछ नागरिकों को बाहर निकाला है। इनमें कई राजनयिक भी हैं। उनके अनुसार सऊदी अरब के 91 जबकि मित्र देशों के 66 नागरिक सुरक्षित निकाले गए हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बुल्गारिया, कुवैत, कतर, यूएई, मिस्र, ट्यूनिशिया, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो के नागरिक हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार सूडान में हिंसा भड़कने के बाद विदेशी नागरिकों की यह पहली निकासी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इन सभी नागरिकों को लेकर एक जहाज शनिवार को जेद्दा पहुंचा। सऊदी अरब ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के आग्रह के बाद भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद दी है।

 

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here