सूडान पोर्ट पर एक भयंकर विमान हादसा देखने को मिला। मीडिया की माने तो, एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 4 सैनिकों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। सूडानी सेना ने इस बाबत एक बयान जारी करते हुए कहा कि हादसे में एक बच्ची की जान बच गई है। सूडानी सेना ने जानकारी दी कि एंटोनोव प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उड़ान भर रहा था। इस दौरान प्लेन में कुछ खराबी आ गई जिस कारण प्लेन हादसे का शिकार हो गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोर्ट सूडान एयरपोर्ट पर एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार सैन्य कर्मियों सहित 9 की मौत हो गई। सेना ने कहा कि हादसे में एक बच्ची की जान बच गई। उन्होंने कहा कि एंटोनोव प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उड़ान भर रहा था और उसमें खराबी आ गई, जिसके बाद प्लेन हादसे का शिकार हो गया। सूडान में इस साल 15 अप्रैल से सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेजके बीच लड़ाई जारी है। इसके बाद से पोर्ट सूडान प्रवासियों राजनयिक मिशनों के सदस्यों और उत्तरी अफ्रीकी देश से भाग रहे कुछ सूडानी नागरिकों के लिए देश से बाहर निकलने का एग्जिट पॉइंट बन चुका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें