सूरत: CBI ने ABG शिपयार्ड के CMD ऋषि कमलेश अग्रवाल को किया गिरफ़्तार, 22 हज़ार करोड़ के बैंक फ़्राड का मामला

0
197

सूरत: मीडिया सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार CBI ने सूरत स्थित ABG शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल को बैंक धोखाधड़ी के 22,842 करोड़ रुपए के 28 बैंकों के संघ को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया। मीडिया में आई खबर के अनुसार यह जानकारी CBI सूत्र के माध्यम से सामने आई है। मीडिया सूत्रों की माने तो एबीजी ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन ऋषि अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है, यह गिरफ़्तारी क़रीबन 22 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले को लेकर होने की खबर है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड कंपनी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल और आठ अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन CBI ने बुधवार (21 सितंबर) को ABG शिपयार्ड लिमिटेड के फाउंडर-चेयरमैन ऋषि कमलेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। CBI ने ऋषि को 22,842 करोड़ रुपए से ज्यादा की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी को 28 बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से क्रेडिट फैसिलिटी मिली थी। मीडिया सूत्रों के अनुसार शिपिंग कंपनी पर ICICI बैंक का 7,089 करोड़ रुपए, SBI का 2,925 करोड़ रुपए, IDBI बैंक का 3,634 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा का 1,614 करोड़ रुपए, पंजाब नेशनल बैंक का 1,244 करोड़ रुपए, इंडियन ओवरसीज बैंक का 1,228 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया का 719 करोड़ रुपए बकाया है। इसके अलावा कुछ अन्य बैंकों का भी बकाया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here