मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनभद्र जिले में सोमवार की सुबह तेज बारिश से अगोरी व चुर्क के बीच रेलवे ट्रैक पर खड़ी पहाड़ी फिसलकर गिर गई। इससे चुनार चोपन से चोपन आ रही मालगाड़ी का इंजन व एक बोगी पटरी से उतर गई। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। गाड़ियों का संचालन बाधित हो गया। कई गाड़ियों को रूट बदल कर चलाया गया। रेल कर्मचारी पहाड़ी का मलबा हटाने में जुटे हैं। समाचार दिए जाने तक मलबा हटाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण सोमवार की भोर में अगोरी व चुर्क के बीच रेलवे ट्रैक पर सीधी खड़ी पहाड़ी फिसलकर गिर गईं जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। चुर्क व अगोरी स्थित पहाड़ी के पोल संख्या 159/21 व 19 के मध्य मिट्टी और चट्टानें गिर जाने से चुनार से चोपन की ओर आ रही मालगाड़ी की इंजन तथा एक बोगी पटरी से नीचे उतर गई। इसका आभास होते ही चालक ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद जम्मू तवी एक्सप्रेस के रूट बदल दिए गए हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस को चुनार में ही रोक दिया गया। इस घटना में गार्ड और ड्राइवर दोनों बाल-बाल बच गए तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना के कारण सवारी गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया है। आईआरटी चोपन तथा चुर्क अगोरी रेलवे की टीम सुधार कार्य में लग गई है। इस घटना के बाद झारखंड से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस को चोपन से गढ़वा मुगलसराय के रास्ते भेजा गया तथा त्रिवेनी एक्सप्रेस को चुनार में ही रोकना पड़ा। सूचना पाकर घटनास्थल पर डीआरएम हिमांशु बडोनी के साथ रेलवे सुरक्षा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें