मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत में कुंडली क्षेत्र स्थित एक कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी जोरदार था कि पड़ोस की बिल्डिंग में भी दरारें आ गई। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री का ऊपर का हिस्सा गिर के नीचे हो गया। उसके नीचे दबने से कर्मचारियों समेत 21 लोग घायल हो गए और दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। जिनकी पहचान बिहार निवासी बृजेश व गुलाब के रूप में हुई है।
मीडिया की माने तो, कुंडली की दहिया कॉलोनी के रिहायशी इलाके में कई फैक्टरियां चल रही है। बुधवार देर रात श्री गणेश फैक्टरी में जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। बताया जा रहा है कि बॉयलर के फटने के दौरान धमाके की आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दी। आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें लगा जैसे भूकंप आ गया हो। धमाके के साथ बॉयलर फटने से फैक्टरी में आग लग गई थी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद सोनीपत, राई व कुंडली क्षेत्र की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया था। फैक्टरी के आसपास कई मकान व एक और फैक्टरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायलों को कुंडली व नरेला स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मलबे से दो शव भी निकाले गए हैं। जिनकी पहचान बिहार निवासी बृजेश व गुलाब के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अभी मलबे में कुछ और लोग भी दबे हुए हैं। सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि हादसे के दौरान मलबे में तीन लोगों के दबने की आशंका है। जिनमें से विभाग की रेस्क्यू टीम ने दो शवों को निकाल लिया गया है। विभाग की ओर से रेस्क्यू अभियान जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें