सोमालिया में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, 30 आतंकी हुए ढेर

0
238

मीडिया सूत्रों के अनुसार अमेरिका ने सोमालिया में एयर स्ट्राइक से करीबन 30 अल शबाब लड़ाकों को मारने का दावा किया है। अमेरिका ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु पर बड़ी एयर स्ट्राइक की है। इसमें अल शबाब आतंकी संगठन के करीबन 30 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिका की अफ्रीकी कमांड के अनुसार अल शबाब संगठन के 100 से अधिक आतंकवादियों ने सोमालिया की सेना पर हमला कर दिया था। अमेरिका की अफ्रीकी कमांड के अनुसार अल शबाब संगठन के 100 से अधिक आतंकवादियों ने सोमालिया की सेना पर हमला कर दिया था। सोमालिया के सैनिकों की रक्षा के लिए अमेरिका ने यह एयर स्ट्राइक की है, जिसमें अल शबाब के दो दर्जन से अधिक आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया गया है।

यह हमला सोमाली की राजधानी मोगादिशु से लगभग 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास हुआ. यूएस अफ्रीका कमांड ने दावा किया इसमें कोई भी नागरिक घायल या मारा नहीं गया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमालिया की सेना ने अमेरिका से मदद मांगी थी। इसके बाद सोमालिया की सेना के साथ मिलकर अमेरिका ने आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक कर दी। घटना मध्य सोमालियाई शहर गलकाड की बताई जा रही है। जो कि राजधानी मोगादिशु से करीब 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है। सोमालिया की सेना ने बताया कि 100 से अधिक अल शबाब के आतंकियों से उसकी लड़ाई चल रही थी। यह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है। आतंकियों के खात्मे के लिए अमेरिकी सेना से मदद मांगी गई थी।

एक रक्षा अधिकारी के अनुसार, हवाई हमले के समय जमीन पर कोई अमेरिकी सेना मौजूद नहीं थी। अमेरिकी सेना ने शनिवार के बयान में कहा, दुनिया में सबसे बड़े और सबसे घातक अल-कायदा नेटवर्क अल-शबाब को हराने की जरूरत है। मई 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने आतंकवादी समूह का मुकाबला करने के लिए सोमालिया में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की मंजूरी दी थी। अमेरिका ने सोमाली सरकार को निरंतर समर्थन प्रदान किया है।

 

 

 

Image Source : Representative Image (Social Media)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here