अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां धूम धाम से की जा रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पूरे देश में जश्न का माहौल है। बता दें कि, स्वस्ति ने भगवान राम के लिए एक भजन गाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। स्वस्ति का यह राम भजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को भी भा गया है। पीएम मोदी ने हाल ही में, स्वस्ति मेहुल के इस गाने को लेकर एक ट्वीट भी किया है। पीएम के इस ट्वीट के बाद सिंगर ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने इस भक्तिमय राम भजन का लिंक भी शेयर किया है, ताकि सभी लोग इस गाने को सुन पाएं। यूजर्स भी स्वस्ति के इस भजन की सरहाना कर रहे हैं और उनके भजन को ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है।
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें