स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति का परचम विश्वपटल पर लहराया : राज्यपाल पटेल

0
16

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति का परचम विश्व पटल पर लहराया है उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन के तेजस्वी उद्बोधन से भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित किया है।

राज्यपाल पटेल भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की यूथ रेडक्रॉस शाखा के सौजन्य से द यूथ सस्टेनेबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट 2024 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यूथ रेडक्रॉस शाखा के सहयोग से युवा उद्मियों के र्स्टाटअप और नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रतियोगिता के निर्णायकों का भी सम्मान किया।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को जरूर पढ़ें। उनके आदर्शों और संदेशों से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि युवाओं में ऊर्जा का असीम भण्डार होता है। उनमें राष्ट्रनिर्माण की अद्भुत क्षमता होती है। राज्यपाल पटेल ने उपस्थित युवाओं को स्वामी जी की जयंती की शुभकामनाएं दीं और उनके व्यक्त्वि की महानता से जुड़े प्रसंगों से प्रेरणा दी।

यंग लीडर्स संवाद से प्रेरणा लें युवा

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में विजनरी नेतृत्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने यंग लीडर्स संवाद कार्यक्रम का दिल्ली में आयोजन कर देश के युवाओं को विकसित भारत निर्माण के सुझावों और प्रयासों में सहभागिता का मंच दिया है। आप सभी युवा यंग लीडर्स संवाद कार्यक्रम से प्रेरणा जरूर लें। राज्यपाल पटेल ने कहा कि “द यूथ सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट” युवाओं को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में योगदान के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समिट के अनुभवों को ग्रहण कर भविष्य की रूपरेखा के संबंध में विचार करें।

डिजिटल चुनौतियों के प्रति जागरूक रहे

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार, हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं का सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि बदलते समय में डिजिटल चुनौतियां बड़ी समस्या है। युवा इन खतरों के प्रति सजग रहे और सतर्क रहे। गरीब, वंचित और जरूरतमंदों को ऐसे खतरों के प्रति जागरुक करें। उनकी समस्याओं और मदद के लिए हमेशा संवेदनशील बने रहें।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल का कार्यक्रम में रेडक्रॉस स्कार्फ और कैप से स्वागत किया गया। स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। रेडक्रॉस के चेयरमेन डॉ. गगन कोल्हे ने स्वागत उद्बोधन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रचारू त्रिपाठी ने 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। आभार रेडक्रॉस के शशांक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में श्री स्वपनिल पराखे, रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेट्री रामेन्द्र सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य, पदाधिकारीगण और युथ रेडक्रॉस शाखा के सदस्य शामिल रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here