स्‍वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करती है व्‍यवसायिक शिक्षा

0
20

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) द्वारा स्टार्स परियोजना में राज्‍य स्‍तरीय कौशल प्रदर्शनी में जबलपुर के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की कक्षा 11वीं के विद्यार्थी संस्‍कार लोधी के व्‍यवसायिक मॉडल ‘’इमरजेंसी अलर्ट ट्रैंकिंग डिवाइस’’ को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ। स्‍टार्स परियोजना के तहत राज्‍य स्‍तरीय प्रथम पुरूस्‍कार में संस्‍कार को 25 हज़ार रूपये की धनराशि, प्रमाण-पत्र एवं एक्‍सपोजर विजिट का उपहार प्राप्‍त हुआ।

भोपाल के शासकीय सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ कल आयुक्‍त लोक शिक्षण शिल्‍पा गुप्‍ता और संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र हरजिंदर सिंह ने किया। विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शित व्‍यवसायिक कौशल मॉडल्‍स के अवलोकन के दौरान आयुक्‍त लोक शिक्षण शिल्‍पा गुप्‍ता ने कहा कि व्‍यवसायिक शिक्षा स्‍वाबलंबन का मार्ग प्रशस्‍त करती है। राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को वैश्विक नेतृत्‍व के लिए तैयार करने के प्रयास निरन्‍तर किए जा रहे हैं। स्‍टार्स परियोजना में व्‍यवसायिक शिक्षा और आज की प्रदर्शनी आयोजन इसी कड़ी का हिस्‍सा है। प्रदर्शनी में 15 हज़ार रूपये का द्वितीय पुरूस्‍कार सागर के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, केसली की कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सम्‍यक जैन को मिला। सम्‍यक ने लाइफ रेस्‍क्‍यू बोट का व्‍यवसायिक मॉडल प्रदर्शित किया था। वहीं तृतीय स्‍थान पर दमोह के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की कक्षा 11वीं के छात्र हर्ष अग्रवाल रहे। तृतीय पुरस्‍कार के रूप में हर्ष को भविष्‍य के इलेक्ट्रिकल वाहन मॉडल के लिए 10 हज़ार रूपये की पुरस्‍कार राशि प्राप्‍त हुई।

प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर चतुर्थ स्थान पर शासकीय उ.मा. विद्यालय, छतरपुर के राहुल विश्वकर्मा को 7 हजार रूपये, पाँचवे स्थान पर शासकीय उ.मा. विद्यालय, हिनोता, दमोह के चंद्रपाल पटेल को 5 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में दिये गये। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार पीएमश्री शा.उ.मा. विद्यालय, मोहगांव, जबलपुर के आयुष गुप्‍ता, शासकीय उ.मा. विद्यालय, चारेगांव, बालाघाट वैभव रहंगडाले, शासकीय उ.मा. विद्यालय, धुरवार, शहडोल के ध्रुव यादव, शासकीय सीएम राइज़ विद्यालय, घनसौर, सिवनी के अरमान यादव और शासकीय सीएम राइज़ विद्यालय, उदयपुरा, रायसेन के विद्यार्थी देवराज रघुवंशी को दिया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक 2100 रूपये की राशि दी गई।

स्‍कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के 2383 विद्यालयों में प्रति विद्यालय 2 ट्रेड के मान से नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित कर रहा है। इसके अंतर्गत 14 ट्रेड जैसे आईटी-आईटी.ई.एस., प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, अपैरल, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस सर्विसज, रिटेल, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वैलनेस, प्लंबिंग, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी, फिजिकल एजुकेशन एवं मीडिया एण्ड एन्टरटेनमेंट आदि में 30 जॉबरोल का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय स्तरीय कौशल प्रदर्शनियों में 1790 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 25,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से प्रत्येक विद्यालय के प्रथम पुरूस्‍कार प्राप्‍त विद्यार्थियों के द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की गई। राज्‍य स्‍तर पर आयोजित प्रदर्शनी मे प्रदेश के 52 जिलों से 2-2 विजेता विद्यार्थियों कुल 104 विद्यार्थी द्वारा सहभागिता की गई। राज्य कौशल प्रदर्शनी में आये सभी प्रतिभागी एवं संचालित सभी ट्रेडों के मेरिट सूची में आये टॉप 3 विद्यार्थियों, शिक्षक, राज्य, संभाग एवं जिले के अधिकारी प्रतिभागियों को राज्य के बाहर 5 दिवसीय स्किल एक्पोजर विजिट पर ले जाया जाएगा। समापन सत्र में संचालक लोक शिक्षण डी.एस. कुशवाहा ने विजेता विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शी शिक्षकों को सम्‍मानित किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here