स्‍वीडन और फिनलैंड नैटो में शामिल होने के लिए आज संयुक्‍त रूप से आवेदन करेंगे

0
202

नॉर्डिक देश-स्‍वीडन और फिनलैंड उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नैटो में शामिल होने के लिए आज संयुक्‍त रूप से आवेदन करेंगे। स्‍वीडन की प्रधानमंत्री मैग्‍दिलाना एंडरसन और फिनलैंड के राष्‍ट्रपति साउली निनिस्‍तो ने एक संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में अपने फैसले की घोषणा की।

फिनलैंड की संसद ने कल नैटो की सदस्‍यता के लिए अपने देश के आवेदन का अनुमोदन कर दिया। दो सौ सांसदों में से 188 ने इस प्रस्‍ताव का समर्थन किया। राष्‍ट्रपति निनिस्‍तो अब इस आवेदन पर हस्‍ताक्षर करेंगे और ब्रसेल्‍स में नैटो मुख्‍यालय को सौंपेंगे। अमरीकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्‍यां पियरे ने कहा कि राष्‍ट्रपति जो.बाइडेन कल व्‍हाइट हाउस में फिनलैंड के राष्‍ट्रपति और स्‍वीडन की प्रधानमंत्री से नैटो में आवेदन के विषय पर बातचीत करेंगे। तीनो नेता यूरोप की सुरक्षा तथा यूक्रेन के लिए समर्थन सहित व्‍यापक वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज ने कहा है कि जर्मनी आवेदन प्रक्रिया के दौरान स्‍वीडन और फिनलैंड के साथ सैन्‍य सहयोग बढाएगा।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here