राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एम्बुलेंस (इंडिया) की एजीएम के औपचारिक सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि – “भारत ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए बहुत कम समय में 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहें। यह अत्यंत जरूरी है कि हम नवाचार को अपनाएं और बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालें।”
राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा कि – “हमारी संस्कृति में नर सेवा को नारायण सेवा माना गया है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी 100 से अधिक वर्षों से सेवा कार्य कर रही है। चाहे प्राकृतिक आपदाएँ हों अथवा स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियाँ हों, रेड क्रॉस ने राहत कार्यों द्वारा अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।”
उन्होंने आगे कहा कि – “इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देशभर में 100 से अधिक रक्त-दान केन्द्रों और मोबाइल कैम्पेन के माध्यम से जीवन रक्षा हेतु भारत की लगभग 10 प्रतिशत रक्त सम्बन्धी जरूरतों को पूरा कर रही है। आज भी कुछ लोगों के मन में रक्तदान को लेकर कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं। मैं चाहती हूं कि आप रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करें और सभी लोगों विशेषकर युवाओं को अपने साथ जोड़ें।”
Courtsey : Twitter @rashtrapatibhvn
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PresidentMurmu #RashtrapatiBhavan #IndianRedCrossSociety #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें