हमारा उत्थान दूसरों के कल्याण का भी माध्यम बने – पीएम मोदी

0
214
हमारे लिए संस्कार का अर्थ है- शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, संकल्प और सामर्थ्य! - पीएम मोदी
हमारे लिए संस्कार का अर्थ है- शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, संकल्प और सामर्थ्य! - पीएम मोदी Image Source : Twiiter @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में युवा शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए संस्कार का अर्थ है- शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, संकल्प और सामर्थ्य!

उन्होंने कहा कि – “हमारे लिए संस्कार का अर्थ है- शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, संकल्प और सामर्थ्य! हम अपना उत्थान करें, लेकिन हमारा उत्थान दूसरों के कल्याण का भी माध्यम बने! हम सफलता के शिखरों को छूएँ, लेकिन हमारी सफलता सबकी सेवा का भी जरिया बने।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि -“आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला है, समाज की सोच बदली है और सबसे खुशी की बात है कि जन भागीदारी बढ़ी है। जो लक्ष्य भारत के लिए असंभव माने जाते थे, आज दुनिया भी देख रही है कि भारत ऐसे क्षेत्रों में कितना बेहतर कर रहा है। हम पूरी मानवता को योग का रास्ता दिखा रहे हैं, आयुर्वेद की ताकत से परिचित करवा रहे हैं। हम सॉफ्टवेयर से लेकर स्पेस तक, एक नए भविष्य के लिए तत्पर देश के रूप में उभर रहे हैं।”

पीएम मोदी के उक्त संदेश को बीजेपी ने ट्विटर से शेयर किया।

Image Source : Twiiter @BJP4India

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here