प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि, देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है। आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्य तय कर रहा है। भाजपा के लिए ये समय है, अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को तय करने का, उनके लिए निरंतर काम करने का।
उन्होंने आगे कहा कि, नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना, हर क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। भाजपा, भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है और राष्ट्र के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है। आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवारवाद ने देश का कितना भयंकर नुकसान किया है। परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार को, धांधली को, भाई-भतीजा वाद को, इसी को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय बर्बाद किया है। हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा रहा जब लोगों की सोच ऐसी हो गई थी कि बस किसी तरह समय निकल जाए। न सरकार से उनको अपेक्षा थी और न ही सरकार उनके प्रति अपनी कोई जवाबदेही समझती थी। 2014 के बाद भाजपा देश को इस सोच से बाहर निकालकर लाई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीजेपी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के विस्तार पर मुझे बहुत गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि भैरो सिंह शेखावत और ऐसे कई वरिष्ठ नेताओं ने हमारा साथ दिया है। और हमें देश के सामने आने वाली चुनौतियों को पूरा करना है। उन्होंने इस बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया।
Image & News Source – @BJP4India