मध्य प्रदेश के हरदा में बैरागढ़ नामक जगह पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को ब्लास्ट के बाद आग लग गई। यह फैक्ट्री मगरधा रोड स्थित है। मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
मीडिया की माने तो, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की कोशिश है कि किसी भी तरह के आग पर काबू पाया जाए, उसके बाद ही लोगों का रेस्क्यू हो पाएगा। आग की लपटों पर काबू पाने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि वहां पटाखे रखे हुए हैं, जिसकी वजह से आग लगातार भड़क रही है। बता दें कि, इस ब्लास्ट में 50 से अधिक घर जले है जिसमें कई लोग घायल हुए है। फैक्ट्री में करीब 11 से 15 ब्लास्ट भी हुए हैं। फैक्ट्री में जब आग लगी तक उस समय कई मजदूर काम कर रहे थे। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों की संख्या भी बढ़ सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें