छह माह बाद नवबंर में अंबाला एयरपोर्ट से वाराणसी, आगरा और श्रीनगर के लिए के लिए हवाई उड़ान भर सकेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 133 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने इस प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय के पास भेज दिया है। जून में यहां से अनुमति मिलने के बाद जमीनी स्तर पर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। जीटी बेल्ट के लोगों को हवाई यात्रा के लिए या तो चंडीगढ़ आना पड़ता है या फिर वे दिल्ली जाते हैं। अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहीं से लोगों को सेवा मिल सकेगी। एलायंस एयर के साथ हुए अनुबंध के अनुसार अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, 6 महीने बाद नवबंर में अंबाला एयरपोर्ट से वाराणसी, आगरा और श्रीनगर के लिए के लिए हवाई उड़ान भर सकेंगे। 133 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने इस प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय के पास भेज दिया है। सेना ने इस जमीन की कीमत 133 करोड़ रुपये आंकी है। सेना के साथ हुए एमओयू के तहत जब भी सेना को जरूरत होगी तो हरियाणा सरकार इतनी ही कीमत के बदले सेना को जरूरत अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर देगी। मुख्यमंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है। इसके बाद सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्रीय रक्षा मंत्रा की मंजूरी के लिए भेजा है। हवाई उड़ान शुरू कराने को लेकर सरकार एलायंस एयर के साथ पहले ही बातचीत कर चुकी है।
Image Source : Amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें