मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूखे की कमी झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को मौसम करवट ले सकता है। करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर व जींद में अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ वर्षा की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस संभावित वर्षा के लिए दो प्रमुख मौसम प्रणालियां जिम्मेदार हैं। पहला, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है। दूसरा, इससे प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और सीमावर्ती क्षेत्रों में बना हुआ है। ये दोनों प्रणालियां पूर्व की ओर बढ़ेंगी और एक-दूसरे को मजबूत करेंगी। इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानीपत में बीते चार दिनों से अधिकतम तापमान 25.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। हालांकि, आज रात और कल सुबह संभावित वर्षा के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 24.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है। इसके बाद तापमान फिर से बढ़कर सप्ताहांत तक उच्च 20 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया है, जो वीरवार को 2.0 से 3.0 डिग्री बढ़ सकता है। आधे से ज्यादा फरवरी माह बीत चुका है। इसके साथ ही मौसम में भी लगातार बदलाव हो रहा है। इसकी वजह से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। मौसम में बदलाव के साथ बुखार, खांसी, जुकाम और गला खराब के मरीज बढ़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइनें लग रही है। फिजिशियन की ओपीडी में रोजाना सैकड़ों मरीज दवा लेने के लिए आ रहे हैं। इसमें खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की भरमार है। इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाती है। बुखार होने पर तुंरत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें