हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे वाहन से टकरा जाने के कारण दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठीकरी गांव के पास हुआ। उन्होंने कहा कि पिहोवा की तरफ से आ रहे कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई और फिर सड़क के दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से भिड़ गई। इस दौरान गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया की माने तो, हादसे को लेकर पिहोवा थाना प्रभारी मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तुरन्त मौके पर पहुंच गया था। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घायलों का अभी इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें