हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ रामलला के करेंगे दर्शन

0
40

मीडिया सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपना पुराना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई, पिछले बार 10 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी इस बार 5 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। लेकिन, प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने है, जिसको लेकर बीजेपी की तरफ से खास रणनीति बनाई जा रही है। इसी बीच आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए रवाना हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ”आज हमें भी ये मौका मिला है कि आज हमारी कैबिनेट के सभी मंत्री भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत बसें भेजी जा रही हैं हमने हर जिले में लोगों के लिए अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन की व्यवस्था की है… हमने अब श्रम विभाग के अधिकारियों से उन श्रमिकों के लिए भी व्यवस्था करने को कहा है जो तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं सरकार ने ऐसी योजनाओं के माध्यम से भगवान श्री राम के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने का अवसर दिया है…”

मुख्यमंत्री के साथ 13 मंत्री, 19 विधायक भी मौजूद

बता दें कि, अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए सीएम नायब सिंह सैनी के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के अलावा 13 मंत्री और 19 विधायक भी मौजूद हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात, उतराखंड के मुख्यमंत्री व कई राज्यों के राज्यपाल भी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here