आज हरियाली तीज को पूरे हरियाणा में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी मौके पर पानीपत में राज्यस्तरीय हरियाणी तीज महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाली तीज पर शनिवार को पानीपत में होने वाले प्रदेश स्तरीय उत्सव में प्रदेशभर से करीब 25 हजार महिलाएं शामिल होंगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां महिलाओं को झूला झूलने का तो मौका मिलेगा ही, मुख्यमंत्री उन्हें सम्मानित भी करेंगे। यहां केवल महिलाओं और लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रशासनिक व अन्य अधिकारी आईडी कार्ड पर ही प्रवेश पा सकेंगे। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह में 101 महिलाओं को सम्मानित करेंगे।
मीडिया की माने तो, महिलाओं के झूलने के लिए 101 झूले भी डालने के साथ पारंपरिक पकवान के स्टाॅल लगाए जाएंगे। करीब 25 हजार महिलाओं को तीज पर देने के लिए कौथली तैयार कराई गई है। सम्मानित होने वाली महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। प्रदेशभर में महिलाओं को आयोजन स्थल पर लाने के लिए करीब पांच सौ बसों को लगाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें