चरखी दादरी में मिट्टी उठान की अनुमति दिलाने की एवज में 2000 रुपये रिश्वत लेने पर पुलिस टीम ने खनन विभाग में तैनात रक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील कुमार मूलरूप से झज्जर का रहने वाला है और उसकी तैनाती दादरी खनन विभाग में है। उसके खिलाफ दादरी सदर थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मीडिया की माने तो, डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि एसपी कार्यालय में एक शिकायत दी गई थी जिसमें खनन रक्षक पर दो हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। शिकयतकर्ता छपार निवासी देवेंद्र ने बताया कि 26 अप्रैल को उसने अपने मित्र कृष्ण के खेत से मिट्टी उठाने की अनुमति लेने के लिए खनन विभाग में फाइल जमा करवाई थी। 29 अप्रैल को उसके पास खनन रक्षक सुनील को फोन आया और उसने कहा कि मिट्टी उठान की अनुमति लेने के लिए उसे दो हजार रुपये जमा करवाने पड़ेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता सुनील ने कहा कि उसने अनुमति दिला दी और अब उसे दो हजार चाहिए। रिश्वत मांगने के चलते देवेंद्र ने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दी और साथ ही सुनील के साथ हुइ्र बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई। इसके बाद डीएसपी सुभाषचंद्र की अगुवाई में टीम भैरवी में बने किसान मॉडल स्कूल भवन में दबिश दी। डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता देवेंद्र सुनील को रिश्वत देने के लिए कार लेकर पहुंचा। उसके फोन करने पर सुनील कार्यालय से बाहर आया और देवेंद्र की गाड़ी में बैठ गया। वहां देवेंद्र ने उसे रुपये दिए और इसके तुरंत बाद टीम ने उसे काबू कर लिया।
डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता देवेंद्र 500-500 के चार नोट लेकर खनन विभाग कार्यालय पहुंचा। इन चारों नोट के सीरियल नंबर पहले ही टीम ने नोट कर लिए। जब सुनील ने गाड़ी में बैठकर देवेंद्र से रुपये लिए तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से उसी सीरियल नंबर के चार नोट बरामद हो गए। आरोपी खनन रक्षक सुनील को रंगेहाथ दबोचा गया। उसके खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपी से 500-500 रुपये के चार नोट पुलिस टीम ने मौके पर ही बरामद कर लिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें