केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज फरीदाबाद, हरियाणा में जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि, हरियाणा, भारत के इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जहां गीता प्रकट हुईं, वह हरियाणा है। इसी फरीदाबाद की धरती पर सूरदास का जन्म हुआ, जिनके हृदय में श्रीकृष्ण विराजमान थे, दृष्टिबाधित होने के बाद भी उन्होंने श्री कृष्ण का इतना सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि, 8 साल में मनोहर लाल जी ने हरियाणा को बदलने का काम किया है। हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि, मैं हरियाणा को सबसे बड़ी बधाई देना चाहता हूं कि यहां बेटियों की संख्या 1000 पर 817 थी, लिंग अनुपात बहुत गिरा हुआ था, मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की और बेटियों का अनुपात 817 से बढ़कर 913 हो गई।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि, मोदी जी ने दीपावली का तोहफा भेजा है। आज करीब 6629 करोड़ के कामों का भूमिपूजन और उसका उद्घाटन मेरे और अश्विनी वैष्णव जी के हाथों से हुआ है। अश्विनी भाई उपहारों का बड़ा पिटारा, मोदी जी की ओर से लेकर आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी, आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगे हैं, और आत्मनिर्भर भारत में सबसे बड़ा लक्ष्य था ‘वंदे भारत ट्रेन’। आज आत्मनिर्भर भारत की ‘वंदे भारत ट्रेन’ जिला सोनीपत में बनने वाली है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, 8 साल के पहले का हरियाणा आप याद करिए। एक सरकार बनती थी तो ‘भ्रष्टाचार’ होता था और दूसरी बनती थी तो ‘गुंडागर्दी’ होती थी। लेकिन ‘मनोहर लाल खट्टर’ की भाजपा सरकार ने न भ्रष्टाचार होने दिया और न ही गुंडागर्दी। उन्होंने कहा कि, खट्टर जी ने सभी वर्गों की चिंता की है, हरियाणा की चिंता की है। आज मैं ये कह सकता हूँ कि 50 साल की सरकार एक और मनोहर लाल खट्टर की 8 साल की सरकार एक ओर, पलड़ा हमारा भारी है।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें