हरियाणा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में इस महीने मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी एकदम गर्मी बढ़ जाती है तो कभी तापमान गिर जाता है। इसी तरह के रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।
बता दें कि बीते दिन यमुनानगर, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, महेंद्रगढ़, नारनौल और गुरुग्राम में तापमान 28 डिग्री को पार कर गया था। अब कल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है ऐसे में दिन के तापमान में बादल छाने से गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं रात के तापमान में उछाल देखने को मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala