मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला कलानौर नेशनल हाईवे पर मिल्क माजरा टोल के पास यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस का प्रेशर पाइप फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर टोल के डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री एक दूसरे के ऊपर आ गिरे। इस दुर्घटना में 22 यात्री गंभीर घायल हुए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। 10-12 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुंचे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरियाणा रोडवेज बस यमुनानगर से सवारी लेकर अंबाला के लिए रवाना हुई थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। जब चालक जय सिंह बस को लेकर मिल्क माजरा टोल के पास पहुंचे। तभी बस का प्रेशर पाइप फट गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपनी साइड में कट मार दिया। जिससे बस टोल के डिवाइडर से टकराकर रूक गई। हालांकि गति अधिक होने की वजह से दीवार से टकराते ही तेज धमाका हुआ। जिससे टोल पर तैनात कर्मी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। टक्कर लगते ही यात्री सीटों से उछलकर एक दूसरे पर जा गिरे। किसी के सिर में चोट लगी तो किसी के मुंह पर गंभीर चोट लगी। चालक जय सिंह ने बताया कि टोल के पास बस की गति अधिक नहीं थी। यदि प्रेशर पाइप हाईवे पर फटता तो बस को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता। टोल के पास होने की वजह से अचानक दिमाग में यही आया कि बस को दीवार से सटा देता हूं। जिससे बस रूक जाएगी, क्योंकि प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक नहीं लग पाते।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें