बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की चार महिला मुक्केबाजों ने गोल्डन पंच लगाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसमें निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन के अलावा हरियाणा की नीतू घनघस और स्वीटी बोरा भी शामिल थीं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत की दो बेटियों ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया था और गोल्ड मेडल देश के लिए जीता था। हरियाणा की नीतू घनघस और स्वीटी बोरा ने इस चैंपियनशिप में तिरंगे का मान बढ़ाया था। इसके बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इन दोनों गोल्डन गर्ल्स को ईनामी राशि और सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। खास बात यह रही कि, चैंपियनशिप खत्म होने के बाद जैसे ही यह दोनों खिलाड़ी अपने राज्य पहुंची तो तुरंत इनका सम्मान किया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर नीतू घणघस और स्वीटी बुरा से चंडीगढ़ स्थित संतकबीर कुटीर पर मुलाकात की। सीएम खट्टर ने दोनों विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपए का चेक और नौकरी का प्रस्ताव देकर सम्मानित किया। सीएम ने दोनों विश्व विजेता बेटियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें