हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खरखौदा के दहिया मेमोरियल में रविवार को आयोजित समारोह में दादा कुशाल सिंह दहिया और परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ने दोनों महान हस्तियों को नमन किया। सांसद रमेश कौशिक व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। CM मनोहर लाल खरखौदा के कन्या महाविद्यालय में कर्नल होशियार सिंह व कुशाल सिंह दहिया की प्रतिमाओं का अनावरण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा अवसर है जब इस क्षेत्र की दो महान विभूतियों को याद किया जा रहा है। यह दिन ऐतिहासिक है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा दोनों ही महान विभूतियों का अपना शानदार इतिहास रहा है। दोनों ने समाज का नाम किया है और देश व समाज के प्रति समर्पण का नया उदाहरण पेश किया था। गुरु भक्ति और बलिदान की विशेषता दादा कुशाल सिंह की रही है। दादा कुशाल सिंह ने बहुत बड़ा बलिदान दिया है। गुरु के प्रति बड़ा बलिदान देते हुए उन्होंने अपना शीश काटकर दे दिया था। उन्होंने कहा कि कर्नल होशियार सिंह में बचपन से देशभक्ति का भाव भरा था। उन्होंने पाकिस्तान के हमले को विफल किया था। कर्नल होशियार सिंह ने घायल होने के बाद भी पीछे मुड़ने से मना किया था। उन्होंने कहा कि दहिया खाप का भी अहम योगदान है। इसलिए खाप के अहम सदस्य वीरेंद्र बढ़खालसा को वह अपने साथ लेकर जा रहे हैं और उन्हें समाज सेवा की जिम्मेदारी सौंपेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में हमारी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। युवाओं में देश की रक्षा के संस्कार हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें