रोहतक: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, RSS के प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरू स्वामी रामदेव आज हरियाणा पहुंचे। यहां उन्होंने रोहतक स्थित श्री बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मीडिया की माने तो, इस दौरान हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सभा का संबोधित करते हुए कहा कि जिनको सनातन धर्म पर विश्वास था, वह उसे मानते थे। कर्म हमें करना है। उसका ही एक उदाहरण राम मंदिर है। लोगों के लिए यह मंदिर पहले असंभव था, इसे भारत और सनातन धर्म ने संभव बना दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मस्तनाथ मठ में दो दिनों के धार्मिक आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मस्तनाथ की समाधि पर श्रद्धा और विश्वास के साथ माथा टेकने व आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। बाबा मस्तनाथ की समाधि पर स्वर्ण कलश स्थापना के लिए समस्त भारतवर्ष से रैबारी/देवासी समाज के भक्तजनों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत होकर अभी तक करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए दान किया है।
Image source: @ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें