हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ छह करोड़ से अधिक सेल्‍फी अपलोड

0
232

हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अभी तक तिरंगे के साथ छह करोड़ से अधिक सेल्‍फी अपलोड की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश की स्‍वतंत्रता के 75वें वर्ष पर लोगों को राष्‍ट्रीय ध्‍वज अपने घर लाने और इसे फहराने को प्रोत्‍साहित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्‍य लोगों के हृदय में राष्‍ट्रभक्ति की भावना मजबूत करने और जनभागीदारी की भावना के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाना है।

संस्‍कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए समस्‍त राष्‍ट्र एक साथ आ गया है । उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र के एकता और अखंडता की भावना के प्रतीक के रूप में समाज के विभिन्‍न वर्गों में उत्‍साह था। उन्‍होंने कहा कि पूरा राष्‍ट्र हर घर तिरंगा अभियान में भाग ले रहा है और आज तक तिरंगे के साथ छह करोड़ से अधिक सेल्‍फी अपलोड हो चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि यह महान राष्‍ट्र के लिए लोगों का प्रेम और गर्व है ।

स्‍वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में देशभक्ति को प्रदर्शित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के तहत चंडीगढ़ में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लहराती हुई दुनिया की सबसे बडी मानव श्रृंखला बनायी गई। इसमें पांच हजार से ज्‍यादा लोगों ने भाग लिया। श्रीनगर के जिला प्रशासन ने इस अवसर पर बक्‍शी स्‍टेडियम में एक हजार आठ सौ पचास मीटर लम्‍बे राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने का रिकार्ड बनाया गया।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here