हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्‍या हुई आठ, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट देख सहम गए डॉक्‍टर्स

0
21
हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्‍या हुई आठ, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट देख सहम गए डॉक्‍टर्स

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा-बरेली राजमार्ग पर गांव जैतपुर के पास मंगलवार को हुई कंटेनर और टाटा मैजिक लोडर में भिड़ंत में एक और घायल टीकराम ने उपचार के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृतकों की कुल संख्या आठ हो गई है। टीकाराम के सिर की हड्डियां टूट गई थीं, जिसके कारण मृत्यु हुई है। अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखकर चिकित्सक सहम गए। किसी के फेफड़े फट गए तो किसी की पसली की हड्डियां टूटी हैं। डग्गेमार टाटा मैजिक लोडर हाथरस से सिकंदाराऊ की ओर जा रहा था। इसमें चालक समेत 21 लाेग सवार थे। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में जैतपुर के पास सामने से आ रहे कंटेनर से लेाडर की जबरदस्त भिड़ंत हुई। चश्मदीदों के मुताबिक मथुरा-बरेली मथुरा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए जगह-जगह पुराने हाइवे के दोनों ओर सड़क को खोद दिया गया। यहां मिट्टी डाली जा रही है। दुर्घटना वाले स्थान पर वाहनों को बचाने के लिए साइड में जगह नहीं थी। इसी के चलते भिड़ंत हो गई। इस हादसे में हादसे में चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी प्रेमा देवी, पुष्पा, ईशू (तीन माह) पुत्र जगदीश, गांव नगला ओझा निवासी नीलम देवी, एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गांव रिवाड़ी निवासी कंटेनर चालक किशनपाल, सिकंदराराऊ के गांव रतिभानपुर निवासी मनवीर, सराय महामाई सलामतपुर निवासी रामनिवास की मंगलवार को ही मृत्यु हो गई। कुम्हरई निवासी कुमकुम शर्मा पुत्री नेत्रपाल, राखी पत्नी जगदीश, नित्या पुत्री जगदीश, शिवानी पुत्री गुड्डू सिकंदराराऊ के गांव बारमई निवासी टीकाराम, विकास पुत्र अनिल को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। मंगलवार की देर रात टीकाराम में दम तोड़ दिया। स्वजन के मुताबिक वह लकड़ी के फर्नीचर बनाने का काम करते थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजगार मेले में शामिल होने के बाद प्रमाणपत्र लेने विकास भवन गए थे। वहां से लौटने के दौरान सिकंदराराऊ आने के लिए टाटा मैजिक लोडर में सवार हुए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जेएन मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनके तीन बेटे व एक बेटी हैं। दो बेटे अविवाहित हैं। स्वजन ने बुधवार को गांव में अंतिम संस्कार किया। अलीगढ़ में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर के दो हड्डियां टूटने की बात सामने आई है। हाथरस में भर्ती छह घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर पर हुए हादसे में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। मृतकों का पोस्टमार्टम दो चिकित्सीय टीम ने किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मासूम ईशू की मृत्यु फेफड़े के फटने की वजह से हुई है। इसी के चलते उसकी नाक और मुंह से खून आया था। मनवीर की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। ज्यादातर सभी मृतकों के सिर में गंभीर चोट आई है। पुष्पा देवी और प्रेमा देवी के सिर की हड्डियां टूट गईं। गर्दन की हड्डी भी टूटी है। सीमा के सिर की हड्डी टूटी है। चालक किशनपाल के सिर की कई हड्डियां टूटी हैं। रामनिवास के आंतें फंट गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here