मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15.670 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रुपये है। गिरोह नेपाल और हिमाचल प्रदेश के कसोल से चरस लाकर दिल्ली और एनसीआर में आपूर्ति करता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेपाल के नागरिक प्रेम थापा, गंगा गुरुंग थापा, अंकित बुधा, निहाल विहार निवासी मोहम्मद जमाल और हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त भीष्म सिंह के मुताबिक, 20 नवंबर को क्राइम ब्रांच की टीम को एक नेपाली नागरिक द्वारा दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में एक स्थानीय ड्रग तस्कर मोहम्मद जमील को चरस की आपूर्ति के बारे में एक सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर विकास पन्नू के नेतृत्व में और एसीपी राजकुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम ने सूचना वाले स्थान पर छापामारी करते हुए दो व्यक्तियों चंडीगढ़ निवासी प्रेम थापा और निहाल विहार निवासी मोहम्मद जमाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक होटल में चरस का कारोबार कर रहे थे और उनके पास से 1,192 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ में गिरोह में शामिल तीन और ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी मिली। टीम ने कार्रवाई करते हुए वजीराबाद के संगम विहार से महिला तस्कर गंगा को गिरफ्तार किया। उसके पास से 712 ग्राम चरस बरामद की गई। बाद में उसकी निशानदेही पर उसके घर के बेडरूम से 13.766 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के कसोल निवासी अंकित बुद्ध उर्फ ठाकरेन को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह प्रेम थापा को चरस उपलब्ध कराने वाला मुख्य स्रोत है। इसके बाद टीम ने हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी प्रदीप कुमार को उसके निवास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वह प्रेम थापा से चरस खरीदता था और फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के नशेड़ियों को सप्लाई करता था। हत्या के प्रयास में शामिल कुख्यात आरोपी मोहम्मद जमाल प्रेम थापा से चरस खरीदता था। नेपाल का नागरिक प्रेम थापा गंगा गुरुंग थापा के जरिए नेपाल से और अंकित बुधा के जरिए हिमाचल प्रदेश से चरस खरीदता था और आगे दिल्ली और एनसीआर में इसकी आपूर्ति करता था। नेपाली महिला नागरिक गंगा गुरुंग थापा नेपाल से चरस खरीदती थी और दिल्ली और एनसीआर में इसकी आपूर्ति करती थी। नेपाली नागरिक अंकित बुधा वर्तमान में कसोल (हिमाचल प्रदेश) में रह रहा था और वह आरोपी प्रेम थापा का स्रोत था। हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी प्रदीप कुमार प्रेम थापा से चरस खरीद रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें