हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से भीषण तबाही मची है और पार्वती नदी में सैलाब आ गया है। इस आपदा में 4 लोगों के बहने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में अचानक बाढ़ आई है, चोज गांव में दर्जनों घर और कैंपिंग स्थल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ज्ञात हो कि, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मानसून ने भारी दस्तक दी है। जिसके कारण देर रात से सुबह तक भारी बारिश हुई। कुल्लू के मणिकरण घाटी में बादल फट गया है और बाढ़ आने से कैंपिंग साइट बही है। इस दौरान चोज गांव की ओर जाने वाले पुल को भी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है। कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। खबर है कि, बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है। हादसे में कुछ लोग भी बह गए हैं। जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण और कसोल के बीच बुधवार सुबह करीब 5 बजे बादल फटने के घटना हुई। इसके अलावा जिला कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी के सहायक नाले चोज गांव में बुधवार सुबह पानी अचानक बढ़ गया। जिसके कारण पार्वती नदी के किनारे स्थित एक कैंपिंग साइट पूरी तरह से तबाह हो गई है।