भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बैहना जट्टां, बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, हिमाचल को आज वो मिला, जिसकी लोग कभी कल्पना नहीं करते थे। पहले यहां इलाज के लिए लोग वंचित रह जाते थे। आज आपके यहां ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज है। आज यहां हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है। उन्होंने कहा कि, हिमाचल में आज रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। गांव-गांव सड़कों का निर्माण हो रहा है। बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। ये सब डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि, पहले महिलाओं को खाना बनाने के लिए सुबह-सुबह लकड़ी काटने जंगल जाना पड़ता था। फिर लकड़ी लाती थीं और धुएं से जूझते हुए खाना बनाती थीं। आज यहां लगभग 1 लाख 37 हजार गैस सिलेंडर दिए गए हैं। अब महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने आगे कहा कि, पहले सुबह-सुबह महिलाएं शौच के लिए खेतों में जाया करती थीं। आज हर घर में शौचालय बन गया है, अब बहनों-माताओं को खेतों में नहीं जाना पड़ता है। महिलाओं के सशक्तिकरण का काम मोदी सरकार में हुआ है।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें