मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहडू के टोडसा गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग से एक की मौत हो गई है। जबकि अन्य सात झुलसे लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। इस हादसे में घर का काफी कीमती सामान जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग में पूरे भवन में फैल गई। जिसके बीच एक परिवार फंस गया। बचाव कार्य होते उससे पहले ही एक किशोर समेत परिवार के अन्य सात लोग झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय किशोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू में 12 वर्षीय बच्चे की जिंदा जल जाने से मौत हो गई है। हादसा मकान में आग लगने से हुआ, जिमसें 2 लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। उन्हें उपचार के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है। 3 अन्य घायल सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन हैं। DSP ने बताया कि 3 सदस्य इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहडू में भर्ती हैं। परिवार के सभी 7 लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। आग लगने के कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रोहडू के विधायक एवं CPS मोहन लाल ब्राक्टा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें