मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रवार को सोलन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया की माने तो भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का परवाणू से सोलन तक जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके बाद सोलन मालरोड़ पर आईटीआई गेट से पुराने बस अड्डे तक जेपी नड्डा का रोड शो हुआ। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। सोलन के कार्यक्रम में जिला सिरमौर से करीब 5000 कार्यकर्ता और जिला सोलन से 6000 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोलन के बाद नड्डा का शिमला के पीटरहॉफ में अभिनंदन समारोह होगा। इसके बाद वह भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। मीडिया में आई खबर के अनुसार, शिमला के पीटरहॉफ में होने जा रहे कार्यक्रम में संगठनात्मक जिला महासू से 3000 कार्यकर्ता और संगठनात्मक जिला शिमला से 2500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, संगठनात्मक जिला महासू से लगभग 600 गाड़ियां शिमला आएंगी और कसुम्पटी एवं शिमला ग्रामीण से 300 गाड़ियां शिमला पहुंचेंगी। मीडिया की माने तो कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें