हिमाचल प्रदेश में बदलने लगा मौसम का मिजाज, 4 डिग्री गिरा तापमान

0
23
हिमाचल प्रदेश में बदलने लगा मौसम का मिजाज, 4 डिग्री गिरा तापमान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार को अधिकांश क्षेत्रों में सुबह की शुरूआत खिली हुई धूप से हुई। दोपहर तक आसमान पर हल्के बादल छाने से ठंडी हवाएं चलने लगी। जिससे अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को आज की तरह धूप निकलने की संभावना व्यक्त की है। परिणाम स्वरूप सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। जनजातीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट से सुबह-शाम यात्रा के दौरान खतरा बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन की मनाली-लेह, मनाली-जंस्कार व मनाली-काजा मार्गों पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को दिन में ही यात्रा करने की सलाह। सुबह-शाम को इन मार्गों पर फिसलन के कारण दुर्घटना की आशंका है। मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को वर्षा व हिमपात की संभावना जताई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस माह वर्षा नहीं होने के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रबी की फसलों की बुआई नहीं हो पाई है। जिन क्षेत्रों में किसानों ने वर्षा होने की आस में बुआई की थी, ऐसे क्षेत्रों में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए किसानों को दोबारा से खेत बीजने पड़ सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर माना गया है कि अक्टूबर माह के दौरान निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में वर्षा होती थी और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से परिस्थितियां अनुकुल होती थी, लेकिन सिंचाई की सुविधा से वंचित क्षेत्रों में रबी की फसलों में गेहूं की बुआई दोबारा करनी पड़ेगी। यदि एक-दो दिनों के दौरान वर्षा होती है तो खेतों में नमी आने से गेहूं की पौधे को विकसित होने का लाभ प्राप्त होगा। प्रदेश में लोगों को जल्द ही सूखी ठंड से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसका प्रभाव प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों चंबा, लाहुल-स्पीति और कांगड़ा जिला में ही देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण इन जिलों की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात होने की पूरी संभावना है। इसका प्रभाव प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के तापमान पर भी पड़ेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here