ड्रोन पॉलिसी बनाने वाले देश के पहले राज्य हिमाचल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल के मंडी स्थित IIT में स्टार्टअप के अन्तर्गत देश का पहला 200 किलो तक भार उठाने वाला ड्रोन तैयार किया जा रहा है। खास बात यह भी है कि आईआईटी के परिसर में ही एक भवन से दूसरे भवन तक इस ड्रोन का ट्रायल भी होगा। भार उठाने की अधिक क्षमता के चलते यह ड्रोन पर्वतीय राज्यों में एयर कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मंडी स्थित आईआईटी में स्टार्टअप के तहत देश का पहला 200 किलो तक भार उठाने वाला ड्रोन तैयार किया जा रहा है। भार उठाने की अधिक क्षमता के चलते यह ड्रोन पर्वतीय राज्यों में एयर कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि भार उठाने की अधिक क्षमता के चलते यह ड्रोन पहाड़ी क्षेत्रों में सामान लाने ले जाने के लिए 7 प्रतिशत तक सस्ता होगा। मीडिया की माने तो, आपातकालीन स्थिति में इसके माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों से घायलों को अस्पतालों तक भी पहुंचाया जा सकेगा। एक महीने पहले यह कंपनी अरुणाचल प्रदेश में 6500 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना के लिए 50 किलो आवश्यक सामान पहुंचाने का सफल ट्रायल कर चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें