मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बारालाचा व कुंजुम दर्रे में हल्का हिमपात हुआ और शिमला, मनाली व अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे। बिलासपुर, मंडी व ऊना में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने उत्तरी पाकिस्तान से उठ रहे चक्रवात के प्रभाव के कारण 21 जनवरी को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई है। 22 व 23 जनवरी को शिमला, मनाली समेत कई स्थानों पर में हिमपात व वर्षा हो सकती है। सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री का अंतर आया है। सुंदरनगर, मंडी, भुंतर और नारकंडा में तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जबकि भरमौर, कांगड़ा और नाहन में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति जिला के कुकुमसेरी में-5.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब में पड़ रही धुंध के कारण हिमाचल एक्सप्रेस सोमवार को दौलतपुर में 27 मिनट देरी से पहुंची, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस अंब-अंदौरा में निर्धारित समय पर पहुंची है। कालका से शिमला और शिमला से कालका सभी रेलगाड़ियां निर्धारित समय पर पहुंचीं। जुब्बड़हट्टी व कांगड़ा स्थित हवाई अड्डे से उड़ानें सुचारू रूप से हुईं। भुंतर एयरपोर्ट से अमृतसर व दिल्ली के दो उड़ानें हुईं। शुक्रवार को छोड़कर बाकी दिन तीन उड़ानें होती हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार शाम सवा चार बजे धर्मशाला से मनाली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से जोगिंद्रनगर तक गए उसके बाद मनाली तक सड़क मार्ग से रवाना हुए। मुख्यमंत्री मनाली विंटर कार्निवाल में हिस्सा लेंगे। मंगलवार प्रातः वापस धर्मशाला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को ही नूरपुर से मनाली के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरनी थी, लेकिन मनाली में खराब मौसम के कारण नहीं जा सके। नूरपुर से सड़क मार्ग से धर्मशाला पहुंचे। धर्मशाला में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को सुबह मनाली में मौसम खराब व धुंध के कारण नहीं जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें