हिमाचल: 113 विकास परियोजनाओं के लिए नाबार्ड से मिले 609 करोड़

0
200

लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित विकास कार्यों की DPR बनाकर बीते वर्ष सरकार को बजट की स्वीकृति के लिए भेजी थी। जिसे अब नाबार्ड द्वारा मंजूरी मिल गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूबे की करीबन 113 अलग-अलग विकास परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने 609 करोड़ के बजट को स्वीकृति दे दी है। नाबार्ड से जिन परियोजनाओं को बजट की स्वीकृति मिली है, उनमें लोक निर्माण विभाग की लगभग 44 सड़कों और पुलों के लिए पौने दो सौ करोड़ रुपये, जलशक्ति विभाग में करीब साढ़े चार सौ करोड़ की सीवरेज, चेकडैम, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई और पेयजल की करीबन 69 विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के कोट गांव, नेरी, सियोथ, चौकी और धर्मपुर सदर में सीवरेज लाईन बिछेगी। इसी तरह किन्नौर जिले के पूह के अन्तर्गत आते गांव नमंगियां और कल्पा के तहत पांगी, चंबा जिले के भरमौर तहसील के तहत मैहला, छतराड़ी, उदयपुर, जबकि कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के तहत जसौर और बरांडा, शिमला जिला के तहत रामपुर के तकलेच में सीवरेज लाइनें बिछेंगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here