हुंडई की सबसे सस्ती कार भारत में हुई लॉन्च

0
97

हुंडई मोटर इंडिया ने आज इंडियन मार्केट में एक्स्टर को 5.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। मीडिया की माने तो, कंपनी का दावा है कि सब 4-मीटर मिनी SUV सेगमेंट में ये भारत की पहली कार है, जिसके सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग के साथ 26 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे और टॉप वैरिएंट में 40+ सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। कार में डुअल डैशकैम और हिंग्लिश वॉइस कमांड सपोर्ट करने वाली होम-टू-कार एलेक्सा के साथ 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई ने लंबे समय से चर्चा में रही एक्सटर को देश में 5.99 लाख रुपए की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया है। यह पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी के विकल्प में भी ऑफ़र की जा रही है। एक्सटर 9 रंग विकल्पों और 5 वेरीएंट्स में बेची जा रही है। नई हुंडई एक्सटर में पैरामैट्रिक डिज़ाइन ग्रिल, सिग्नेचर-एच एलईडी डीआरएल्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, स्पोर्टी स्किड प्लेट्स, 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय वील्स, शार्क फ़िन ऐंटीना, सिग्नेचर-एच एलईडी टेल लैम्प्स और ओआरवीएम्स पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, एक्सटर में 4.2-इंच के कलर एमआईडी के साथ हिंदी सहित 12 भाषाओं में अड्वांस डिजिटल क्लस्टर, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले व ऐंड्रॉइड ऑटो के माध्यम से स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, एम्बिएंट साउंड ऑफ़ नेचर, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ़, दो कैमरा के साथ डैशकैम, पीछे के लिए एसी वेन्ट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग से जुड़े ब्लूटुथ कंट्रोल्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और सेग्मेंट में बार पहली होम-2-कार वॉइस कमांड फ़ीचर्स मौजूद हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here