हैदराबाद: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि हैदराबाद में भाजपा और आरएसएस के नेता निशाने पर थे। मीडिया की माने तो NIA ने UAPA के तहत मोहम्मद जाहिद, माज हसन फारूक और समीउद्दीन को नामजद किया है।
NIA ने तीन आंतकवादियों पर हैदराबाद में आतंकवादी वारदात की योजना करने का संगीन आरोप लगाया है। मीडिया की खबर के अनुसार तीन आरोपियों की पिछले साल अक्टूबर में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों की साजिश के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आतंक फैलाने की मंशा थी।
मोहम्मद अब्दुल ज़ाहिद, माज़ हसन फारूक और समीउद्दीन नाम के आरोपियों ने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर भारत को दहलाने का षड्यंत्र रचा था। एनआईए ने इन तीन आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की है। जाहिद मुख्य साजिशकर्ता था, जो पाकिस्तान में बैठे अपने आका के सम्पर्क में था। उसके लिंक आईएसआई और लश्कर तक जुड़े हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें