केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह को भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश घोषित किया है। पोर्ट ब्लेयर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक समारोह में कल उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी को इसका प्रमाण पत्र सौंपा।
अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सभी गांवों को हर घर जल सुविधा और खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। जल शक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में इस प्रमुख उपलब्धि के लिए सभी द्वीपवासियों को बधाई देते हुए उनके योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश के मुख्य भू-भाग से दूर स्थित होने पर भी इस द्वीप की उपलब्धि बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रेरणास्रोत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ये उनके लिए सबसे अच्छा उपहार है। उन्होंने कहा कि अब देश संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों में व्यापक रूप से स्वच्छता और स्वच्छ तथा सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन प्रयासों से देश में स्वच्छता का स्तर बढ़ा है और सतत विकास लक्ष्यों के तहत खुले में शौच से मुक्त बनाने का निर्धारित लक्ष्य समय से पहले ही पूरा किया गया है जो उल्लेखनीय है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एक लाख 10 हजार से अधिक गांवों के खुले में शौच से मुक्त होने के बाद अब पेयजल, स्वच्छता और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @gssjodhpur
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #andamanandnicobarisland #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें