अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50,000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

0
44

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपने बेमिसाल करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे इस दिग्गज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 50,000 गेंद पूरी की। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50,000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।

एंडरसन ने 401 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50,000 से अधिक गेंद फेंक दी है और वह अब मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न की सूची में शामिल हुए हैं।श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर रहे मुरलीधरन ने 495 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 63,132 गेंद (विकेट- 1,347) की थी। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर कुंबले ने 403 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55,346 गेंद (विकेट- 956) की थी।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51,347 गेंद (विकेट- 1,001) फेंकी थी।

एंडरसन के बाद दूसरे सर्वाधिक गेंद करने वाले तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा रहे हैं। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 376 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42,266 गेंद की थी। वर्तमान तेज गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के टिम साउथी 33,442 गेंद कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 40,000 गेंद करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन
एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ही टेस्ट प्रारूप में अपनी 40,000 गेंद की। वह इस आंकड़े को छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।उनसे पहले मुरलीधरन, कुंबले और वॉर्न ऐसा कर चुके हैं।टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक गेंद करने का रिकॉर्ड भी मुरलीधरन के ही नाम पर है। उन्होंने 133 टेस्ट में 44,039 गेंद की थी।वहीं, कुंबले ने 132 टेस्ट में 40,850 गेंद और वॉर्न ने 145 टेस्ट में 40,705 गेंद की थी।
700 से अधिक टेस्ट विकेटों के साथ अपने करियर का अंत करेंगे एंडरसन
एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।वह अब तक 188 टेस्ट की 350 पारियों में 700 से अधिक विकेट चटका चुके हैं।उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।लॉर्ड्स टेस्ट उनका आखिरी मैच होगा और वह मुरलीधरन (800) और वॉर्न (708) के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर खत्म करेंगे।
बेमिसाल रहा एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
एंडरसन ने 2002 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेला था। लगभग 2 दशक से अधिक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 401 मैच (सभी प्रारूप को मिलाकर) खेले, जिसमें उन्होंने 990 विकेट लिए हैं। उन्होंने 194 वनडे में 29.22 की औसत और 4.92 की इकॉनमी रेट के साथ 269 विकेट लिए हैं।अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 19 मैचों में 7.84 की इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट चटकाए थे।

Image Source: Social Media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here