आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण मानवता के लिए है और योग ने विश्व में स्वास्थ्य को नई दिशा और निरोगी जीवन का विश्वास दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग केवल भारत के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए है। योग सिर्फ व्यक्तियों के लिए नहीं बल्कि वैश्विक शांति में सहायक है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भारत और विदेश में करोड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग की यह अनादि यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लाखों युवाओं के शामिल होने पर उन्हें धन्यवाद दिया।
courtesy newsonair