अंबाला में 1255 Cr. की लागत वाली और 38 किमी लंबाई की 2 राष्ट्रीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ

0
56

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ट्वीट कर बताया कि “हरियाणा में राजमार्गों से उन्नति की नई राह बनाते हुए आज अंबाला में 1255 करोड़ रुपए की लागत वाली और 38 किमी कुल लंबाई की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी, हरियाणा के मंत्री श्री अनिल विज जी तथा विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण और शिलान्यास किया।”

उन्होंने यह भी ट्वीट क्र बताया कि “23 किमी लंबे 6-लेन अंबाला रिंग रोड को 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, जिसका आज शिलान्यास हुआ है। यह रिंग रोड अंबाला के आउटर सर्कल से गुजरता हूआ अंबाला-साहा, दिल्ली-अमृतसर और अंबाला-हिसार इन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ेगा। यह रिंग रोड अंबाला कैन्ट और शहर के भीडभाड वाले क्षेत्रों को बाईपास करेगा और हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दक्षिण हरियाणा जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगा। इसके निर्माण से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और अंबाला के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।”

 

 

News & Image Source: Twitter (@nitin_gadkari)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate  #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here