दिल्ली सरकार छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए राजधानी में अति आधुनिक शैक्षिक ढांचा तैयार कर रही है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की बैठक में अंबेडकर विश्वविद्यालय के दो विश्व स्तरीय परिसरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इन परिसरों के निर्माण पर दो हजार तीन सौ छह करोड़ रूपये से अधिक का खर्च आयेगा। जिनका निर्माण दिल्ली के रोहिणी और धीरपुर में किया जायेगा। इन दोनों परिसरों के तैयार होने के बाद यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों में छब्बीस हजार छात्र दाखिला ले सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में ऐसे इनोवेटिव एजुकेशनल स्पेस तैयार करने पर ध्यान दे रही है, जो छात्रों को बेहतर ढंग से सीखने और लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने में मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर विश्वविद्यालय के नए परिसरों में छात्रों की सभी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएगी।
courtesy newsonair