मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2024 की सेल्स रिपोर्ट को जारी की है। इस भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी ने फेस्टिवल सीजन के दौरान 54 से ज्यादा एसयूवी बेचीं है। वहीं, यह आंकड़ा कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बिक्री का सीधा मतलब है कि नवरात्रि से लेकर दीवाली तक लोगों ने महिंद्रा की Scorpio-N, Thar Rocks, XUV700, XUV 3XO और Bolero समेत दूसरी एसयूवी गाड़ियों की खरीदारी जमकर की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने बीते अक्टूबर महीने में अपनी अलग-अलग एसयूवी की 54504 यूनिट्स की बिक्री की है। यह बिक्री दर सालाना रूप से 25% की बढ़ोतरी रही है। एक साल पहले अक्टूबर 2023 में कंपनी ने भारतीय बाजार में 43708 पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी ने अक्टूबर 2024 में सभी व्हीकल सेगमेंट में 96648 गाड़ियों की बिक्री की है, जो कंपनी की सालाना और मासिक बढ़ोतरी को दिखाती है। भारतीय बाजार में गाड़ियों की बिक्री के साथ ही कंपनी ने 3506 गाड़ियां एक्सपोर्ट भी किया है, जिसमें एसयूवी के साथ ही अन्य सेगमेंट के वाहन भी शामिल है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, F25 में YTD बिक्री भी 4% सुधर कर 50,440 इकाई हो गई है, जो F24 में बेची गई 48,628 इकाई थी। निर्यात की बात करें तो, महिंद्रा ने ग्लोबल मार्केट में बढ़िया प्रदर्शन किया है। पिछले महीने 3,506 इकाइयों की शिपिंग के साथ निर्यात में 89% की शानदार बढ़ोतरी हुई है। यह अक्टूबर 2023 में निर्यात की गई 1,854 इकाइयों से ज्यादा है। सालाना आधार पर भी, निर्यात अप्रैल-अक्टूबर 2023 की इसी अवधि में निर्यात किए गए 16,170 से 13% बढ़कर F25 अवधि में 18,233 यूनिट हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने अक्टूबर 2024 की सेल के लेकर कहा कि हमने अब तक के सबसे ज्यादा नंबर को छूआ है, जो कि घरेलू बाजार में 54504 यूनिट रहा। इसके साथ ही हमने 25% की सालाना बढ़ोतरी की है। अक्टूबर महीने की शुरुआत ही काफी शानदार रही। कंपनी ने त्यौहारी सीज़न के दौरान अपने SUV पोर्टफोलियो में सकारात्मक गति देखी। ख़ास तौर पर, नई रॉक्स को ऑर्डर बुक खुलने के पहले 1 घंटे में 1.7 लाख यूनिट बुकिंग के साथ सकारात्मक मांग मिली। इसके साथ ही बोलेरो, स्कॉर्पियो-एन और XUV700 लोकप्रिय मॉडल बने हुए हैं। इसके साथ अपडेटेड XUV 3XO ने भी बिक्री की मात्रा को बढ़ाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें