अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ओह माय गॉड को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब फिल्म का दूसरा पार्ट ओएमजी 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे। वहीं अब ओह माय गॉड 2 का टीजर रिलीज कर दिया है। इस शानदार टीजर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
इस टीजर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है, ‘ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता। फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या फिर आस्तिक शांति करण मुदगल। और तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है।’
रख विश्वास 🙏#OMG2Teaser out now. #OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/huoKuAIKw9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 11, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #OMG2 #OMG2Teaser #AkshayKumar #PankajTripathi #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें