अक्षय कुमार ने भी संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी को कहा धन्यवाद

0
6

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार भी महाकुंभ में शामिल हुए और संगम में डुबकी लगाई है। अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ से उनकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। इस वीडियो में भारी भीड़ के बीच अक्षय श्रद्धा-भक्ति में लीन दिख रहे हैं। वहीं उनके चारों तरफ भारी सिक्यॉरिटी भी दिख रही है।

अक्षय कुमार इस वीडियो में पूजा करते हुए दिख रहे हैं, जहां उनके आसपास खड़े लोग उन्हें एक झलक देखने के लिए उतावले दिख रहे हैं। बता दें कि आज 24 फरवरी को महाकुंभ को 43वां दिन है और दो दिन बाद ये खत्म होने जा रहा है। आखिरी के दो दिनों में यहां की भीड़ काफी बढ़ गई है और करोड़ों लोग प्रयागराज की तरफ बढ़ रहे हैं।

महाकुंभ के इंतजाम पर बोले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इस मौके पर मीडिया से बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के सीएम योगी को धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे अभी भी याद है कि 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे, इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं.. अंबानी आ रहे हैं, अडानी आ रहे हैं…बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं, सब आ रहे हैं, तो इस हिसाब से महाकुंभ का इंतजाम किया है। ये बहुत ही बढ़िया है।’

फिल्मी और टीवी सितारों ने भी इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
महाकुंभ के दौरान आस्था की डुबकी लगाने देश और दुनिया भर से करोड़ों लोग पहुंच तुके हैं और बचे हुए दो दिनों में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। आम पब्लिक के साथ-साथ फिल्मी और टीवी सितारों ने भी इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बोनी कपूर ने कहा- प्रयागराज का इस बार जैसा नजारा मैंने कभी नहीं देखा
इससे पहले महाकुंभ में बोनी कपूर भी पहुंचे और यहां भीड़ देखकर उन्होंने हैरानी जताई। उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि इससे पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था।उन्होंने कहा, ‘मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन एक बार मैं अपने दादा जी की राख यहां लेकर आया था। इसके बाद मैं प्रयागराज एक इवेंट के लिए आया, लेकिन इस बार जैसा नजारा मैंने कभी नहीं देखा।’ उन्होंने भारी भीड़ देखकर कहा, ‘यहां का पूरा माहौल… हमारे भारत में इतनी बड़ी जनसंख्या है, मुझे अब लगता है कि हमारे देश में 140 करोड़, 150 करोड़ लोग हैं।’

अब तक अनुपम खेर से लेकर बोनी कपूर जैसे सितारे
बता दें कि अब तक ‘महाकुंभ 2025’ में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए जिनमें अदा शर्मा, अनुपम खेर, बोनी कपूर, मिलिंद सोमन, कबीर खान, रेमो डिसूज़ा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, ममता कुलकर्णी, नीना गुप्ता, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, सोनल चौहान, श्रीनिधि शेट्टी, तनीषा मुखर्जी जैसे सितारे शामिल रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here