आर्ट ऑफ़ लिविंग के विश्व विख्यात गुरु श्रीश्री रविशंकर जी ने अग्निपथ योजना पर ट्वीट कर संदेश देते हुए कहा है कि “देश की रक्षा के लिए समर्पित और त्याग के मनोभाव से निकले हुए युवाओ के लिए यह एक सुअवसर है। बहकावे में न आये, इसे ठीक ठीक समझे और मिलने वाली सुविधाओं और प्रशिक्षण से स्व तथा राष्ट्र का हित करे ! उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि “दुनिया भर में, यहाँ तक की स्विट्ज़रलैंड व सिंगापुर जैसे छोटे देशो में भी, एक से दो वर्ष सेना में सर्विस देना अनिवार्य है। इनकी तुलना में भारत की नयी सैन्य सेवा योजना अति उत्तम है।”
News source : Twitter @SriSri