मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और तब्बू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। मगर अब उन्हें इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। ये रोमांस थ्रिलर फिल्म पहले 5 जुलाई को रिलीज होनी थी। मगर अब इसे आगे की तारीख पर टाल दिया गया है। मेकर्स ने घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म की रिलीज में देरी हो गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी जब भी पर्दे पर आई है, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही किया है। दृश्यम हो या फिर भोला उन्होंने एक साथ कई मूवीज की हैं। हालांकि, कल्कि 2898 एडी के क्रेज को देखते हुए अजय देवगन कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। बीते दिन अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। इस पोस्ट में लिखा था, “डियर फ्रेंड्स, एग्जीबीटर और डिस्ट्रिब्यूटर की गुजारिश पर हम सबने मिलकर ये निर्णय लिया है कि हम अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। औरों में कहां दम था कि नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही होगी।
औरों में कहां दम था एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें तब्बू और अजय देवगन की 21 साल की अधूरी प्रेम कहानी को पर्दे पर दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जिम्मी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर और पुष्पेंद्र सिंह जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें