अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके चलते अडाणी ग्रुप के मार्केट कैप में करीबन 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है। इस बीच अडाणी ग्रुप के लिए राहत भरी खबर आई है। अडाणी ग्रुप की 2 कंपनियों ने इस संकट के समय में शानदार रिजल्ट पेश किए हैं। अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने आज रिजल्ट जारी किए हैं। दोनों कंपनियों ने मजबूत तिमाही परिणाम दिए हैं। इसका फायदा इन दोनों कंपनियों को होगा। निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और शेयरों में जारी बिकवाली रुकेगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, गौतम अडानी बीते वर्ष 2022 में जहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति के तौर पर सुर्खियों में थे, तो इस साल सर्वाधिक संपत्ति गवांने के मामले में चर्चा में हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने कुछ ही दिनों में अडानी ग्रुप को तगड़ा नुकसान कराया है। अब तक का सबसे बड़ा घाटा झेल रहे गौतम अडानी के लिए संकट के समय में एक अच्छी खबर आई है। मीडिया की माने तो, उनकी कंपनी Adani Transmisssion को दिसंबर तिमाही में करीबन 73 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें